Friday, October 4, 2024

Latest Posts

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर ने दिया दिव्यांगता प्रमाण पत्र तो बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर
स्कूली छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 15 फरवरी 2024

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिले के पामगढ़ विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से लगाए गए शिविर में स्कूली छात्र छात्राओं के दिव्यांगता जांच शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, उपकरण, व्हीलचेयर का वितरण किया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने शिविर के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए एवं ब्लॉक स्तरीय मेगा दिव्यांग शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत स्कूली विद्यार्थियों का प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिविर में 169 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें पात्रतानुसार स्कूल विद्यार्थियों का प्रमाणीकरण करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ यूडीआईडी पंजीयन किया गया।
कलेक्टर ने शिविर में लगाए गए पंजीयन काउंटर की व्यवस्था, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों से चर्चा करते हुए की जा रही जांच की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र से कोई भी विद्यार्थी वंचित न रहे।  सभी की जांच करते हुए पात्रता अनुसार प्रमाण पत्र बनाकर दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सेमरिया की पायल केंवट, जौरेला की स्नेहा जांगड़े को व्हीलचेयर का वितरण किया। व्हीलचेयर पाकर दोनो के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान उन्होंने शिविर में विमला कश्यप, गीतांजलि मानिकापुरी, रागनी गुप्ता, मनीष कुमार बघेल, राधिका भैना, श्रद्धा पटेल, वीर यादव, छाया किरण, प्रियंका साहू को दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवम एम आर किट का वितरण किया। वही दृष्टि बाधित यंत्र का वितरण अजय कुमार, हेमंत कुमार, मनीष को किया गया। वहीं श्रवण यंत्र लकी, भावना, गगन साहू, डिकेश देवांगन को दिए गए। उप संचालक समाज कल्याण श्री टी पी भावे ने बताया कि शिविर में स्कूली विद्यार्थियों का प्रमाणीकरण किया गया है। जिनमे अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, बहुविकलांग, मानसिक विकलांग, मूकबधिर सहित अन्य दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया। इस दौरान  जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, डीएमसी श्री आर के तिवारी, डीपीएम श्री उत्कर्ष तिवारी, एसडीएम पामगढ़, जनपद पंचायत सीईओ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.