नैनीताल जिले के रामनगर रेलवे स्टेशन को ‘‘अमृत स्टेशन योजना’’ के तहत 4 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। अमृत स्टेशन योजना आधुनिक यात्री सुविधाओं और स्थानीय संस्कृति व वास्तुकला पर केन्द्रित है।
योजना के तहत मुख्य स्टेशन भवन, आगमन व प्रस्थान मार्ग समेत पार्किंग के विस्तार और विकास का कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म के अपग्रेडेशन, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण काउंटर भवन व राजकीय रेलवे पुलिस चौकी भवन भी बन कर तैयार हो चुके हैं। अभी प्रतीक्षालय, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, कंट्रोल कक्ष, आरक्षण काउंटर और दिव्यांग यात्रियों के अनुकूल यात्री सुविधाओं का कार्य चल रहा है।
जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के निकट स्थित इस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 18 ट्रेनों का संचालन होता है।