Shripal singh: बुलन्दशहर में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत कालाआम चौराह पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा विशाल मानव श्रंखला एव बाइक रैली का आकाश में गुब्बारे उड़ाकर शुभारम्भ किया गया।
कालाआम चौराह पर ही जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने मतदाता हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर मतदाता हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारम्भ किया, तत्पश्चात मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस मौक़े पर विशाल मानव श्रंखला बनाई गई, वहीं मतदाता जागरूकता को स्वयं डीएम और एसएसपी बाइक रैली में खुद भी एक साथ शामिल हुए .
इस अवसर विशाल मानव श्रंखला में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन लिखी तख्तियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्र अपर, जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी मौजूद रहे।