SHIV KUMAR: जनपद हमीरपुर में महिला स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्कूटी रैली ने विभिन्न मार्गों से गुजर कर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।
जिलाधिकारी राहुल पांडे ने रैली की हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप चन्द्रशेखर शुक्ला ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अपील जारी की। रैली मे कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा व मुस्करा की लगभग 600 शिक्षिकाओं,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ,स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मियों ने प्रतिभाग किया।