SHABD,चित्रकूट, July 24 सरकारी कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दरअसल मामला चित्रकूट से जुड़ा है जहां समय पर फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण स्कूली वाहन को सीज कर दिया गया और 2 घंटे तक पुलिस लाइन में ही बच्चे बैठे रहे। मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम योगी ने जनपद चित्रकूट के अंतर्गत स्कूली बस का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने में लापरवाही में जिले के संभागीय निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है। वहीं साथ ही सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकारी कार्यों में किसी भी तरह की हीलाहवाली न की जाए। खासतौर पर भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर सीएम योगी ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।