शिवहर, 28 जुलाई, (पीबीएनएस) : शिवहर जिला के पिपराही प्रखण्ड में परिवार नियोजन पखवाड़ा के अवसर पर जीविका दीदियों ने अंतरा-इंजेक्शन लगवाया। जीविका दीदियों ने इंजेक्शन लगवाकर आमजनों को परिवार नियोजन के महत्व को समझाने की ओर ध्यान आकर्षित किया।
जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों कि अहम भूमिका रही। कुल-57 दीदियों ने अंतरा-इंजेक्शन लगवाया जबकि अन्य दीदियों ने परिवार नियोजन के अन्य साधनों को अपनाया।
मौके पर प्रखंड मेंटर युवा पेशेवर लाइव स्टॉक-दीपक कुमार, प्रबंधक गैरकृषि- हसन वासिफ,सामुदायिक समन्वयक- धीरज कुमार संकूल संघ की अध्यक्ष चंदा देवी,सचिव-अनिता देवी, कोषाध्यक्ष-रानी देवी,एमआरपी-रम्भा देवी, सीएनआरपी-रागिनी कुमारी, आशा आदि मौजूद रही ।