सुल्तानपुर। सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात कच्ची दीवार गिरने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो युवती गम्भीर रूप से घायल हुई हैं। घायल दोनों युवतियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
हादसा चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव के बड़ा केवटान बस्ती में हुआ है। बस्ती में देर रात शिव शंकर निषाद के कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई। वहां सो रही दो बच्चियां और दो युवती मलबे में दब गईं।
अचानक तेज आवाज सुनकर गांव वाले जाग गए और मौके पर पहुंचे। गांव वालों ने घायल बच्चियों एवं दोनो युवतियों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा दोनो बालिकाओं की मौत हो गई,गंभीर रूप से घायल दोनो युवतियों को लखनऊ रिफर कर दिया गया है।