शाहजहांपुर। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने चिनौर संविलियन विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। तमाम खामियां मिलने पर डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा है।
तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 400 बच्चों में से केवल तीन उपस्थित मिले। विद्यालय में तैनात नाै में से पांच शिक्षक अवकाश पर पाए गए। स्कूल में फर्नीचर टूटा मिला और दिव्यांग शौचालय तक नहीं बना था। कक्षा सात के छात्र विज्ञान के सामान्य प्रश्नों का उत्तर तक नहीं दे सके। छात्रों को भारत के महापुरुषों के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।
सीडीओ ने बीएसए को कार्रवाई करने के लिए लिखा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय परिसर में ही एक कक्ष में तीन आंगनबाड़ी केंद्र ( चिनौर प्रथम, चिनौर द्वितीय व चिनौर तृतीय) एक साथ संचालित होते मिले। इनमें पंजीकृत लगभग 400 बच्चों में से मौके पर मात्र तीन ही उपस्थित पाए गए।