सावन का महीना चल रहा है भोले के भक्त श्रद्धा और भक्ति भरे माहौल में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जहां निरंतर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. बुलंदशहर जिले में तमाम हाइवे और सड़कों पर शिवभक्त कांवड़िया उमड़ रहे हैं. कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे शिव भक्तों ने बताया कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर यात्रा की शुरुआत की थी.
यूपी में प्रवेश करने के बाद से बुलंदशहर पहुंचने तक उन्हें कहीं कोई असुविधा नहीं हुई. शिवभक्त कांवड़ियों ने सरकार के द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा की दृष्टी से किए गये इंतजामों की सराहना की. शिवभक्तों ने कहा कि आपसी भाईचारे के लिए कांवड़ लाए हैं. गंगोत्री से जल लेकर गौतमबुद्धनगर जिले के ज़ेवर के लिए जा रहे शिवभक्त ने आकाशवाणी को बताया कि यात्रा में बहुत आनंद आ रहा है, उन्होंने कहा शिव के प्रति श्रद्धा है इसी लिए कांवड़ लाए हैं.
एक शिवभक्त ने कहा कि ईश्वर का दिया सब कुछ है बस भोलेनाथ के भक्त हैं इसीलिए गंगाजल लेकर आए हैं. हरिद्वार से कांवड़ लेकर जिले के सिकंदराबाद कस्बे के लिए कांवड़ लेकर जा रहे शिवभक्त मनीष ने कहा कि सरकार ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बेहतर इंतजाम किये हैं, कहीं कोई कठिनाई नहीं हुई है. Byte.. शिवभक्त