कल शाम चंदौली के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने निर्देशित कर कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर आधारित कार्यक्रमों की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। सीएम डैशबोर्ड बैठक शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग कम रही उनको सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग खराब पाई गई तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए बेहतर प्रयास सुनिश्चित करें। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा/मूसाखाड़ एवं बंधी प्रखण्ड, उप निदेशक कृषि की सीएम डैसबोर्ड पर रैंकिंग कम रहने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई, हिदायत देते हुए सीएम डैसबोर्ड पर रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा/मूसाखाड़/बंधी डिवीजन के अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण न करने एवं आपसी ताल-मेल न रखनें पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, परियोजना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, डीसी एन आर एल एम, उपायुक्त उद्योग, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खान अधिकारी, अग्रणी बैक प्रबंधक, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।