रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है जिसने सबको चौंका दिया है…
दरअसल इस फर्जी जन्म प्रमाण का कनेक्शन आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। रायबरेली के सलोन तहसील में जन सुविधा केंद्र से ग्राम विकास अधिकारी की आईडी से हजारों की संख्या में फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिसकी जाँच शासन स्तर पर गंभीरता से चल रही है।
सभी दोषियों को जेल भेजने के साथ ही पूरे जनपद में जांच कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त दोषी ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती जहां पर भी थी सभी जगह जांच कराई जा रही है। फिलहाल पूरे मामले की जांच एटीएस कर रही है।
2023 में उक्त ग्राम विकास अधिकारी की आईडी से लगभग 20,000 से अधिक जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जन सुविधा केंद्र के माध्यम से जारी किए गए थे। आशंका है कि इन प्रमाण पत्रों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों ने भारत की नागरिकता हासिल कर ली है। हुआ बड़ा खुलासा