उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से गुजरने वाले लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान कार में लगे एयर बैग खुल गए जिससे मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे और बहु को मामूली चोट आई।
बताया जा रहा है कि मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और उनकी पत्नी कीर्तिका अपनी कार से आगरा से लखनऊ जा रहे थे तभी लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के 194 किलोमीटर माइल्स पर कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए पास के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया।
मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि अभिषेक और कीर्तिका नाम के घायल अस्पताल आए थे उनको मामूली चोट लगी थी। दोनों घायलों को उपचार दिया गया है। उनको लखनऊ भेज दिया गया है। आपको बता दें कि अभिषेक और कीर्तिका की कुछ ही दिन पहले11 जुलाई को शादी हुयी थी। बाइट — डॉ दिलीप सिंह — सीएमएस मेडिकल कालेज