प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत धान की फसल का बीमा करने के लिए 10 अगस्त तक की तिथि बढ़ा दी गई है। पीलीभीत जिले में उप निदेशक कृषि नरेंद्रपाल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक पीलीभीत जिले में 14242 किसानों ने इस योजना के तहत धान की फसल का बीमा कराया है।
इन किसानों द्वारा 97.36 लाख प्रीमियम भी जमा किया है। धान की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 2058 रुपया प्रीमियम लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में जिले के हजारों किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 7 करोड रुपए से अधिक का मुआवजा भी दिया है।
श्री पाल ने किसानो से अपील की है कि वे अपनी धान की फसल का बीमा जरूर करवा लें ताकि संभावित बाढ़, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि जैसी आपदाएं आने पर मुआवजा दिलवाया जा सके।