मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने शिवभक्त कांवडियों पर हेलीकॉप्टर द्वारा गागलहेड़ी से घंटाघर चौक तक कांवड़ मार्ग पर पुष्प वर्षा की। इसी दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
इससे पहले नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ अजय कुमार, डीएम मनीष बंसल के साथ व्यापारियों और पार्षदो ने भी कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा की थी ।जनपद के सभी शिवालयों में साफ-सफाई के साथ ही सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। ताकि जल चढ़ते वक्त किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए ।
शिव भक्त कावड़ियों ने व्यवस्थाओं के लिए सहारनपुर के पुलिस एवं प्रशासन की सराहना की है। बाइट- मनीष बंसल डीएम सहारनपुर