आगरा में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने अग्निवीर सेना भर्ती में पास करवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने आगरा के ताजगंज क्षेत्र में रहने वाले ओमकार सिंह और हाथरस के सादाबाद में रहने वाले दुष्यंत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों ठगों के पास से हाई स्कूल-इंटर की मार्कशीट के अलावा कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 जुलाई से एक अगस्त तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था जिसके चलते एसटीएफ को पिछले कई दिनों से अग्निवीर आर्मी भर्ती के मेडिकल में पास कराने और मेरिट में नाम बढवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के बारे में जानकारी मिल रही थी।
जिसके बाद दोनों ठगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ यह गैंग अग्निवीर भर्ती में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों से सम्पर्क कर मेडिकल और मेरिट में नाम बढ़ाने के नाम पर 7-8 लाख रूपये वसूलता था।