23 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत जिला अधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ शहर के चिह्नित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों के अलावा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ सरस्वती इंटर कॉलेज, डी0आर0बी0 इंटर कॉलेज तथा आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर पाई गई कमियों को समय से दुरुस्त करने एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।