सुलतानपुर।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद सुल्तानपुर के पदाधिकारियों ने विश्व स्कार्फ दिवस के अवसर पर जिले के आला अधिकारियों को स्कार्फ पहना कर विश्व स्कार्फ दिवस मनाया।इस दौरान जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और एसपी सोमेन वर्मा समेत अन्य अधिकारियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर डीएम कृतिका ज्योत्सना ने विश्व स्कार्फ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत स्काउट गाइड चरित्र निर्माण और नेतृत्व कौशल में महत्वपूर्ण योगदान देता है। स्काउट गाइड का उद्देश्य लोगों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना पैदा करना है। जिला मुख्य आयुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर,जिला कमिश्नर स्काउट डॉ दिनेश प्रताप सिंह, जिला सचिव डॉ गुलाब सिंह, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह आदि के निर्देशन में आज विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग काउंसलर महेंद्र वर्मा,आदर्श शुक्ला, मनदीप दुबे,वीर विक्रम सिंह,निखिल कुमार पाल आदि मौजूद रहे l