कन्नौज। जिले में शुक्रवार को प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने निर्माणाधीन पंचायत प्रशिक्षण संस्थान का स्थलीय निरीक्षण किया। संस्थान की बदहाली को लेकर उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और सांसद की जिम्मेदारी थी कि इसे देखते।
उन्होंने संस्थान के 7 साल से अधूरे निर्माण के लिए विधायक और सांसद को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बलिया, अंबेडकर नगर और कन्नौज पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के भवन निर्माण के लिए 25-25 करोड़ रुपए बजट जारी किया था।
इसके बावजूद मानीटरिंग की कमी के कारण अब तक संस्थान का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। अब अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को सुधारने में थोड़ा वक्त लगेगा। समूचे प्रदेश की 25 करोड़ जनता को बेहतर साफ-सफाई उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालयों में जल्द आधार आधारित बायोमैट्रिक होगी। इसके बाद मंत्री ने सर्किट हाउस में पंचायती राज एंव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की।