Sunday, May 11, 2025

Latest Posts

बिहार प्रभारी के बैठक में शामिल हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 

पटना, 03 अगस्त (पीबीएनएस): जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष बने हैं उनसे प्रभारी विनोद तावड़े ने विचार विमर्श किया और सभी सांसदों से आमने सामने बातचीत की। संगठन को मजबूत करने के लिए भी चर्चा हुई। 2025 के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए और अधिक से अधिक सीट लाने के लिए चर्चा हुई।
राहुल गांधी के बयान पर की उन पर ईडी की रेड हो सकती है। ईडी स्वतंत्र एजेंसी है जो लोग भी गलत करते हैं उन पर निष्पक्षता से कार्रवाई की जाती है। जो भी गलत करेंगे उनपर ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स कार्रवाई करेगी। आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर ईडी जांच कर रही है।
इस मामले पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार में कोई भी बड़ा से बड़ा व्यक्ति हो जो कानून का उल्लंघन करेगा उसे पर कार्रवाई होगी कोई भी बख्शे नहीं जाएंगे। तेजस्वी यादव द्वारा ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन फाइल करने वाले बयान पर दिया बयान। तेजस्वी यादव को आरक्षण के मुद्दे पर कहने का कोई अधिकार नहीं है। उनके पिताजी का यूपी के सरकार में दबंग नेता का छवि था थे उस समय ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिला सके।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.