पटना, 03 अगस्त (पीबीएनएस): राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति में आरक्षण के अंदर आरक्षण के निर्णय पर अपनी आपत्ति जताई है।
चिराग पासवान ने कहा की अनुसूचित जाति के आरक्षण का जो आधार है वह अनटचेबिलिटी है ना की शैक्षणिक और आर्थिक। चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दायर करेंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्णय के बाद अनुसूचित जाति के अंदर दरार पैदा करने की कोशिशें की जाएगी जो की जमात के लिए ठीक नहीं है।
राहुल गांधी के द्वारा ED के रेट की आशंका व्यक्त किए जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि यह सूचना उन्हें किसने दी है।