गढ़वा : गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर ओपी के लोहरगड़ा गांव के 40 ग्रामीण व साथ में उनके करीब 100 मवेशी सोन नदी में टापू पर फंस गये हैं. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत रेणुकूट स्थित रिहंद बांद का रविवार को दोपहर में अधिक पानी होने की वजह से गेट खोला गया. इसके पश्चात रात्रि 9:00 सोन नदी में अचानक से जल स्तर काफी तीव्र गति में बढ़ने लगा और देखते देखते विकराल रूप लेकर नदी पूरी तरह से भर गई.
इसकी सूचना के उपरांत केतार प्रखंड के बीडीओ और नगर अनुमंडल पदाधिकारी कों दी गयी. इसके बाद वे बाढ़ स्थल के समीप पहुंच कर रात्रि से ही कैंप किए हुए हैं. इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी ने उपायुक्त गढ़वा से इसकी जानकारी देते हुए एमडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की.