कटिहार, 05 अगस्त (पीबीएनएस): ज़िला साइबर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस उपधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, कटिहार स्थित मुख्यालय पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कई राष्ट्रीय व निजी बैंक से करोड़ों रुपये की ठगी में शामिल तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि कॉमन सर्विस सेंटर चलाने नाम पर भोले भाले गरीब लोगों के एकाउंट से लाखों रुपये का गबन किया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपियों को आबादपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
ये आरोपी पश्चिम बंगाल में बैठे अपने आका के साथ मिलकर बैंक खातों को हैक करके क्राइम कर रहे थे । पुलिस ने बड़े संख्या में एटीएम कार्ड, फर्जी मोहर, आधार कार्ड, दो बाइक के साथ अन्य सामान बरामद किया है ।