रायबरेली के सलोन फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र मामले में ATS और पुलिस की संयुक्त टीम ने 7 और अभियुक्त की गिरफ्तारी कर जेल उन्हें जेल भेज दिया है। अब तक इस मामले में कुल 17 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ATS और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार दोषियों की धर पकड़ के लिए दबिश दे रही थी।
रायबरेली पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लैपटॉप, मोबाइल, डेविड कार्ड, क्रेडिड कार्ड और अन्य बरामद हुए है।