वाराणसी के कला प्रकाश और सनबीम समूह के संयुक्त प्रयासो से मल्हार उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें की शास्त्री गायन मेघ मल्हार की गायकी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री राजेश्वर आचार्य ,पद्मश्री सितार वादक मिश्रा जी और किशन महाराज के सुपुत्र पूरण महाराज के अलावा सनबीम समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक एंव सैकड़ो की संख्या में काशी के गणमान्य नागरिक और कलाकार उपस्थित रहें।