रोहतास, 05 अगस्त (पीबीएनएस): बिहार के आसपास के राज्यों में भारी बारिश से सभी नदियों का जलस्तर उफान पर है। ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसी क्रम में रोहतास के सासाराम से एक खबर आ रही है जहां सोन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जिसकी वजह से पशुओं के लिए चारा लाने गए बिहार और झारखंड के करीब 40 लोग नदी के बीच बने टापू पर फंस गए। एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर इनलोगों को बचाया गया है।




