कन्नौज। जिले में सोमवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरायपुर्वा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली जा रही कैशवैन गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैशवैन गाड़ी को कोतवाली में खड़ा करा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसा चालक को झपकी लग जाने के कारण हुआ।