नालंदा, 05 अगस्त (पीबीएनएस): नालंदा के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने हिलसा अनुमंडल में बांध टूटने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने एकंगरसराय प्रखंड के मंडाच्छ में बेलदारी बीघा, कराय परशुराय के मकरौता पंचायत और हिलसा प्रखंड के कुसेता गढ़ में बांध कटाव का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारी को बांध की मरम्मती जल्द पूरा करने की बात कही। नदी का जलस्तर कम होने से बाढ़ का खतरा कम हो गया है।
बाढ़ का पानी कम होने के बाद महामारी ना फैले इसके लिए जिला पदाधिकारी ने ब्लीचिंग का छिड़काव करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।