पटना, 07 अगस्त (पीबीएनएस): पटना सिटी के आलमगंज थाना, खाजेकला थाना, नदी थाना सहित कई इलाकों में चैन स्नैचिंग और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के सरगना वरुण कुमार समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पटना सिटी एएसपी शरद आर.एस. ने बताया कि पिछले कई महिनों से यह गिरोह पटना सिटी इलाके में छिनतई और लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे।