बलरामपुर में 1 से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत बच्चों को कुपोषण एवं बीमारियों से बचाने हेतु महिलाओं को स्तनपान के प्रति प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन दत्त ने बताया कि इससे मां भी स्वस्थ रहती है। वहीं जिला महिला चिकित्सालय में प्रसूताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है।