पटना, 10 अगस्त (पीबीएनएस): एससी एसटी के क्रीमी लेयर वर्गीकरण मामले में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा इनकार किए जाने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि क्रीमी लेयर और कोटा में कोटा यह दो बात है।
हम भी मंत्रिमंडल में थे और हमारी बातें भी हुई है । क्रीमी लेयर नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जो निर्देश दिया है वह सही है , शेड्यूल कास्ट के जो लोग हैं उसमें क्रीमी लेयर जैसा कि ओबीसी में है उसे तरह का नहीं होना चाहिए। लेकिन समाज में कुछ वैसे लोग हैं जो आज भी 76 वर्षों के बाद भी हसीए पर हैं ।
उनके लिए व्यवस्था होनी चाहिए। इसीलिए कहा जाता है कि कोटा में कोटा करें जैसे जनसंख्या के आधार पर सारी बातें होती हैं इसको लेकर हम मानते हैं कि बिहार में शेड्यूल कास्ट में 21 जातियां हैं ।
उन्होंने कहा कि क्रीमी लेयर की बात तो न कीजिए लेकिन जिसकी जितनी जनसंख्या है उसके आधार पर उनको आरक्षण मिलना चाहिए ।