दरभंगा, 10 अगस्त (पीबीएनएस): दरभंगा के प्रधान डाकघर में प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा के अवसर पर बिकने लगा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस पर झंडा तोलन के लिए प्रधान डाकघर दरभंगा के काउंटर से तिरंगा की बिक्री शुरू हो गई है।
तिरंगा झंडा का डर ₹25 तय किया गया है इसकी बिक्री पोस्ट ऑफिस काउंटर से 14 अगस्त के 4:00 तक जारी रहेगा पोस्ट ऑफिस के इस काउंटर पर बिक्री के लिए तत्काल हजारों तिरंगे की आपूर्ति हुई है। पिछले साल इस काउंटर से ढाई हजार तिरंगे की बिक्री हुई थी जिसका साइज 50 बाय 65 सेमी था।
इस मौके पर प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर अशोक कुमार झा का कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा फहराया जाए उसी के लिए आज से हमारे प्रधान डाकघर से जिले के हर डाकघर में हजारों तिरंगा भेजा गया है और जिसकी बिक्री शुरू हो गई है इनका कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि पिछले साल से अधिक तिरंगा इस साल बीके इन्होंने कहा कि पिछले साल लड़ाई हजार तिरंगा बिका था मैं चाहता हूं कि इस साल उसे भी अधिक तिरंगा पीके इन्होंने कहा कि आज पहले ही दिन है और अभी तक कई तिरंगे बिक चुके हैं इन्होंने कहा कि हमारे दरभंगा जिले में करीब 48 डाकघर हैं जहां पर भी तिरंगे बिक्री हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ अंजीत राजकुमार जो की डाक भाग के कर्मचारी हैं उन्होंने कहा कि हमारे यहां तिरंगा लेने के लिए कई लोग आ रहे हैं उन्होंने कहा कि वैसे तो कई जगह तिरंगा मिल रहा है लेकिन हमारे यहां जो तिरंगा मिलता है उसकी कीमत बहुत ही काम है जिस कारण से हमारे यहां तिरंगा लेने के लिए सुदूर गांव से भी लोग आ रहे हैं। इन्होंने कहा कि बाजारों में तिरंगे की कीमत 70 रुपए से 200 तक है जबकि हमारे यहां मात्र ₹25 में तिरंगा मिल रहा है। बाइट: अशोक कुमार झा पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर दरभंगा