केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष वेंकटेशन आज हापुड़ पहुंचे। केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय सभागार में अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की । उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना।
जिनका समाधान कराने के लिए हापुड़ के जिला अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।
सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष वेंकटेशन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सफाई कर्मचारियों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराई जाए और उनका बीमा भी कराया जाए ताकि किसी भी दुर्घटना के समय उनके परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की जा सके ।इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी और नगरपालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।