पटना 11.08.2024 (पीबीएनएस)- आज ही के दिन 1942 को पटना में सचिवालय पर तिरंगा फहराने के दौरान फिरंगी हुकूमत की गोलियों से सात छात्र शहीद हो गये थे।
शहादत दिवस के अवसर पर राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है। अगस्त क्रांति के दौरान ग्यारह अगस्त को दोपहर दो बजे पटना सचिवालय पर झंडा फहराने निकले लोगों में से जिलाधिकारी डब्ल्यू जी. ऑर्थर के आदेश पर पुलिस ने गोलियां चलायी जिसमें वे लोग शहीद हो गये।
शहादत दिवस के अवसर पर आज पटना के विधानमंडल स्थित सप्तमूर्ति पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।