फतेहाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने और नागरिकों में वोट डालने के प्रति जागरूकता लाने के लिए लघु सचिवालय में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेकर नागरिकों को वोट देने के लिए प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा की अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही जिले की सभी तीनों सीटों पर एक अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। पहली बार वोट डालने जा रहे लोग यह गर्व की अनुभूति करें कि वे लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनने वाले हैं।
वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपयुक्त ने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट की कीमत होती है और एक वोट से ही हार या जीत हो जाती है। उन्होंने कहा कि वोट का प्रयोग अपने विवेक से करें। वोट के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।