निपुण भारत नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई के प्रस्ताव पर भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों ने विभिन्न कार्यों के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व फंड स्वीकृत किया है जिसके अंतर्गत 15 हजार ऐसे स्कूली बैग मिले हैं जिनमें बच्चे किताब लेकर तो जाएंगे ही पढ़ाई के समय उस बैग को टेबल भी बना सकेंगे डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इन स्कूल बैग पर 1.5 करोड़ों रुपए खर्च होंगे यह विशेष बैग आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार किए गए हैं।
जल्दी इन बैग का वितरण मेरठ, बागपत, सहारनपुर, गाजियाबाद ,शामली, हापुड़ ,कानपुर, उन्नाव और लखनऊ जिलों में किया जाएगा इसके लिए कक्षा 1 से कक्षा 2 में पढ़ रहे बच्चों की सूची संबंधित जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांगी गई है।