झांसी में शुक्रवार रात को सड़क हादसे में युवती, उसके भतीजे और डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। युवती की ललितपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा थी । वह एग्जाम देकर भतीजे के साथ पशु डॉक्टर की कार से घर लौट रही थी।
कार तेज स्पीड में चल रही थी, रास्ते में संतुलन बिगड़ गया। डिवाइडर पर चढ़कर कार सड़क किनारे बनी पुलिया से जा भिड़ी।
हादसे में पशु डॉक्टर की मौत हो गई। वहीं, मेडिकल कॉलेज में मौसी-भतीजे को मृत घोषित कर दिया गया। हादसा बबीना थाना क्षेत्र के झझरघाट के पास हुआ। सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अफसर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। रात में ही तीनों शवों के पोस्टमॉर्टम हुए।