हापुड़ की तीर्थंनगरी गढ़मुकतेश्वर के पास थाना सिंभावली और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने दिल्ली लखनऊ हाईवे पर पुलिस ने एक ऑयल कंपनी के कैप्सूल से अवैध 5 कुंतल 1 किलो 140 ग्राम गांजा बरामद किया। गांजे के अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए है।
पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी अमरोहा जनपद के गांव डिडौली का रहने वाला है, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है।