बहराइच में कल रात भेड़िये ने महसी तहसील क्षेत्र के दो गांवों में हमला कर दो बच्चियों को घायल कर दिया। घायल बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहराइच में छह भेड़ियों के झुंड का यह आखिरी भेड़िया है, जिसे अभी तक पकड़ा नहीं गया है।
झुंड के पांचवे भेड़िये को कल विन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था। पिछले कुछ महीनों में बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के हमले में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक भेड़िया इलाके में अभी भी घूम रहा है।
उसको पकड़ने के लिए जाल और पिंजड़ा लगाया गया है, जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा। सर्च ऑपरेशन जारी है। वन विभाग की 20 से अधिक टीमें ड्रोन कैमरों की मदद से भेड़ियों के झुंड की तलाश कर रही हैं।