अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र में नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान से पीड़िता को मदद पहुंचाई है। बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान और मिल्कीपुर तहसीलदार प्रदीप सिंह ने 5 लाख रूपये का चेक सौंपा। पीड़ित परिवार ने एक दिन पहले लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी से मुलाकात की थी और मदद की गुहार लगाई थी।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बाद गांव में खड़ंजा लगना शुरू हो गया है। यही नहीं पीड़िता के घर में बिजली भी पहुंच गई है, दरअसल थाना खंडासा क्षेत्र में नाबालिक बालिका के साथ मुस्लिम युवक शहबान ने दुष्कर्म किया था और मौके पर उसका साथी आन मोहम्मद उर्फ मानू मौके मौजूद था। रेप के बाद परिजन ने थाना खंडासा में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ में शहबान गिरफ्तार हुआ था और तीन दिन बाद उसका साथी मानू भी गिरफ्तार हो गया।
इस मामले में पांचवें दिन जब सपा सांसद अवधेश प्रसाद को पीड़िता से मिलने पहुंचे तो परिवार ने मिलने से इनकार कर दिया था। उसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया और पीड़ित परिवार को लखनऊ बुलाया और उसको आश्वासन दिया कि उसे हर तरह की मदद दी जाएगी। इसके बाद आज बीकापुर विधायक अमित चौहान मिल्कीपुर तहसीलदार प्रदीप सिंह पिता के गांव पहुंचकर 5 लाख रुपए का चेक सौपा। वहीं अयोध्या पुलिस शहबान का डीएनए टेस्ट भी कराने जा रही है। कोर्ट से अनुमति भी मिल गई है, पीड़िता का डीएनए सैंपल पहले ही लिया जा चुका है आरोपी शहबान का भी डीएनए सैंपल लिया जाएगा।