विंध्याचल मिर्जापुर राधा अष्टमी के दिन मां विंध्यवासिनी के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया माई का पचरा, कजरी, ठुमरी, दादरा और कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई। भादो महीने के प्रथम दिन से लेकर राधा अष्टमी तक प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है व भारत के बहुत ही नामचीन घरानों के कलाकार भाग लेते हैं। राधा अष्टमी को इस पूरे कार्यक्रम का समापन किया जाता है। मां विंध्यवासिनी को कजरा देवी भी कहा जाता है, इसलिए पूरे भादो माह में कजरी के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन मां के मंदिर के प्रांगण में होता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।