मऊ जिले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सोमवार को सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2024 में जिले की सभी 2 हज़ार 587 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाएं गए अभियान में चिन्हित कुपोषित गर्भवती महिलाओं , किशोरियों और बच्चों को पोषित करने के उद्देश्य से आयोजित जनपद स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ ज़िला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय और जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने संयुक्त रूप से किया ।
इस दौरान सुपोषित भारत , साक्षर भारत , सशक्त भारत थीम पर आधारित एनीमिया , वृद्धि निगरानी , ऊपरी आहार , पोषण भी – पढ़ाई भी आदि के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया ।
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वार स्टाल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई ।