विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र फरीदाबाद पुलिस ने कल पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर जनता को चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा बनाये रखने और निर्भीक होकर मतदान करने का सन्देश दिया। यह फ्लैग मार्च पुलिस आयुक्त कार्यालय से शुरू होकर शहर के कई प्रमुख स्थानों से होते हुए कोतवाली थाने पर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस आयुक्त ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि फरीदाबाद पुलिस निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव के लिए अर्धसैनिक बल की 11 कंपनियां,4500 पुलिस कर्मी और irb की एक कंपनी तैनात की गयी है।