हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने हापुड़ तहसील के ग्राम सबली में धान की क्रॉप कटिंग के प्रयोग का निरीक्षण किया। सीडीओ ने खेत की माप कराते हुए उपज को तुलवा कर भी देखा।
जिसमें किसान राजबल के खेत में 12.550 किलोग्राम धान की उपज मिली। इस मौके पर सांख्यिकी अधिकारी नरेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अमरपाल शर्मा, लेखपाल शान्ति व किसान मौजूद रहे।
क्रॉप कटिंग के माध्यम से खेतों में हो रही पैदावार की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।