मथुरा जनपद के मांट ब्लाॅक स्थित अक्षय पात्र एवं खुशहाली फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में “हरित ब्रज“ पौधा रोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत मांट क्षेत्र के निकटवर्ती 15 गाँवों के 500 किसानों को लगभग 5000 फलदार पौधों का वितरण किया गया।
किसानों को प्रतापगढ़ का आंवला, इलाहाबाद का एल-49 अमरूद, कलमी नीबू, कन्धारी अनार, थाईलैंड की एप्पल बेर, गुच्छेदार बेल, आम आम्रपाल और दशहरी करोंदा, जामुन, सहजन, सहित अन्य हाइब्रिड क्वालिटी के फलदार पौधों का वितरित किया गया।