उत्तर प्रदेश नीट यूजी 2024 के अंतर्गत स्ट्रे वैकेंसी राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया आज 23 अक्टूबर 2024 से सुबह 11:00 बजे से शुरू हो रही है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है.
कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी आज सुबह 11:00 से 25 अक्टूबर 2024 को दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर पंजीकरण राशि इसी दिन शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं. चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय 25 अक्टूबर को मेरिट सूची घोषित करेगा.
इसके बाद अभ्यर्थी 25 की ही शाम से चॉइस फिलिंग कर सकते हैं जो की 28 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी. सीट आवंटन का परिणाम 29 अक्टूबर को जारी होगा. प्रदेश सरकार ने आवंटन पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय की है जबकि अभ्यर्थी 4 और 5 नवंबर को एडमिशन ले सकते हैं.
स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एक हजार रुपए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना अनिवार्य है.