देश के सबसे महत्वपूर्ण रेलमार्ग दिल्ली कोलकाता पर स्थित उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे जंक्शन की सूरत सीरत अगले साल नए लुक में नजर आयेगी। अमृत योजना के तहत 33 करोड़ की लागत से इटावा रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है। स्टेशन शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकसित होगा जहां फूड प्लाजा,शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट होंगे।
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उमेश चन्द्र जोशी ने इटावा रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत रेलवे योजना के कायाकल्प का बारीकी से अवलोकन किया था उस समय उन्होंने स्थानीय रेलवे अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिये है कि जो भी योजनाएं रेलवे स्टेशन पर संचालित की जा रही है, उन सभी को साल 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए