सीवान, 26 अक्टूबर (पीबीएनएस) : देश की प्रीमियम ट्रेन बन्दे भारत पहली बार छपरा से लखनऊ के लिए खुली, जिस ट्रेन को भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने हरी लाइट दिखा कर रवाना किया, इस मौके पर सांसद ने ट्रेन का जायजा लिया और इसे प्रधानमंत्री का बिहार के लोगों दीपावली और छठ का तोहफा बताया, लखनऊ से चलकर छपरा आने वाली वंदे भारत ट्रेन आज पहली बार छपरा पहुची, जहां स्थानीय लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया , छपरा से लखनऊ यात्रा के लिए यात्रियो ने इसे एक सुखद एहसास बताया, सांसद जनार्धन सिंह ने दो सदस्यीय चालक दल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया,बताते चले कि छपरा जक्शन पर आज पहली बार, बंदे भारत जैसे अत्याधुनिक रेल का परिचालन शुरू किया गया जो मात्र 13 फेरा के लिए चलाया जा रहा है , यह ट्रेन आज से से 8 नवम्बर तक चलने वाली है , सांसद ने कहा कि यात्रियो का स्नेह मिलने पर इसका विस्तार किया जाएगा।