उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी आज पेरिस ओलंपिक में अपने पहले मुकाबले के लिए उतरेंगी। रात नौ बजकर चालीस मिनट पर अंकिता 5000 मीटर रेस में प्रतिभाग करेंगी। अंकिता पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल ब्लॉक के मेरुडा गांव की रहने वाली हैं।
अंकिता उत्तराखंड की पहली धाविका हैं, जो ओलंपिक तक धावक के रूप में पहुंची हैं। यहां पहुंचने के लिए अंकिता के सामने कई चुनौतियां आई और अंकिता ने उनका बखूबी मुकाबला किया।
रिद्धि भट्ट , अंकिता की शिक्षिका अंकिता ने बचपन में अपने गांव से ही दौड़ने की शुरुआत की थी। वह गांव के उन लड़कों के साथ दौड़ने जाती थी, जो फौज की तैयारी करते थे। गांव की पगडंडियों से होकर ओलंपिक तक पहुंचने के अंकिता के सफर पर उनके परिजन बेहद खुश हैं।
उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी आज पेरिस ओलंपिक में अपने पहले मुकाबले के लिए उतरेंगी। रात नौ बजकर चालीस मिनट पर अंकिता 5000 मीटर रेस में प्रतिभाग करेंगी। अंकिता पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल ब्लॉक के मेरुडा गांव की रहने वाली हैं। अंकिता उत्तराखंड की पहली धाविका हैं, जो ओलंपिक तक धावक के रूप में पहुंची हैं। यहां पहुंचने के लिए अंकिता के सामने कई चुनौतियां आई और अंकिता ने उनका बखूबी मुकाबला किया।