देहरादून में निजी भूमि पर साल और जामुन के पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई की है। साथ ही एक फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित किया है।
देहरादून के डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि मांडूवाला में 5 हेक्टेअर से अधिक क्षेत्र में निजी भूमि पर साल के 14 पेड़ और जामुन के दो पेड़ काटने की शिकायत मिली थी। जिस पर ये कार्रवाई की गई। डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि वन विभाग इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है।
देहरादून जिले में इको पार्क और स्मृति वन विकसित किये जा रहे हैं।