मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में जल्द से जल्द साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डाटा की सुरक्षा के लिए डिजास्टर रिकवरी सेंटर की स्थापना करने को भी कहा है।
मुख्यमंत्री ने देहरादून में स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर और अस्थायी रूप से बंद की गई ऑनलाइन सेवाओ के संबंध में स्टेट डाटा सेंटर, स्वान, एन.आई.सी और आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों, विशेषज्ञों, पुलिस विभाग और शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग अतिशीघ्र पूरी कर जनहित से जुड़े विभागों की साइट को प्रथमिकता के साथ फिर से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कल तक सभी साइट्स का संचालन शुरू हो जाए। उन्होंने साइबर सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन कर उन्हें राज्य में लागू करने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने आई.टी.डी.ए में तकनीकी कार्य कर रही कंपनी की पुनः समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो कंपनी पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैठक में सचिव नितेश झा ने बताया कि आई.टी.डी.ए डाटा सेंटर में वर्चुअल मशीनों पर मालवेयर के कारण किसी भी प्रकार की डेटा हानि नही हुई है।